धनबाद: पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद कोयलांचल धनबाद में कोयला चोरी का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोयला चोरों ने चोरी का नया तरीका अपना लिया है और जंगलों में छिपकर रात में कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद राजगंज थाना क्षेत्र के बगदाहा फुटबॉल ग्राउंड के बगल के झाड़ियों में छापेमारी की गई, जहां से अवैध कोयले को जब्त किया गया है, लेकिन कोयला चोर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
धनबाद में 7 टन अवैध कोयला जब्त, चोर फरार - Campaign against coal theft
धनबाद में कोयला चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर अलग-अलग हथकंडा अपनाकर कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस भी लगातार कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने राजगंज थाना क्षेत्र के जंगलों में छापेमारी कर 7 टन अवैध कोयला जब्त किया है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: कैटरर्स और डेकोरेटर्स के निबंधन का नगर निगम ने जारी किया फरमान, 1,200 लोगों पर मंडराए मुसीबत के बादल
बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू को कोयला चोरी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई. पुलिस ने मौके से लगभग 7 टन अवैध कोयला के साथ कोयला का वजन करने वाले एक मशीन को जब्त किया है. जिस जगह से कोयला जब्त किया गया है, वह वन विभाग की जमीन बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस तरह का काला कारोबार बरवाअड्डा, राजगंज और टुंडी थाना क्षेत्रों में लगातार जंगली इलाकों में हो रहा है.