धनबाद: जिले में लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो सभी लोगों को प्रतिबंधित लॉटरी बेचा करते थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों की नागालैंड की लॉटरी भी बरामद किया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झरिया थाना क्षेत्र के आरएसपी कॉलेज के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को देखकर वाहन के साथ एक युवक भागने की कोशिश में था. तभी पुलिस की नजर उस युवक पर पड़ी. पुलिस को युवक के वाहन में जांच के दौरान अन्य राज्य के करीब 60 हजार की लॉटरी मिली.