झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमीर बनने के सपने दिखाने वाले 7 गिरफ्तार, नागालैंड की प्रतिबंधित लॉटरी बरामद - dhanbad

धनबाद में पुलिस ने सात लोगों को प्रतिबंधित लॉटरी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से अन्य राज्य के करीब 60 हजार की लॉटरी मिली है. गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देती पुलिस

By

Published : Mar 25, 2019, 8:55 PM IST

धनबाद: जिले में लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो सभी लोगों को प्रतिबंधित लॉटरी बेचा करते थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों की नागालैंड की लॉटरी भी बरामद किया है.

जानकारी देती पुलिस

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झरिया थाना क्षेत्र के आरएसपी कॉलेज के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को देखकर वाहन के साथ एक युवक भागने की कोशिश में था. तभी पुलिस की नजर उस युवक पर पड़ी. पुलिस को युवक के वाहन में जांच के दौरान अन्य राज्य के करीब 60 हजार की लॉटरी मिली.

ये भी पढ़ें-बीयर पीने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, तीन गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार युवक का नाम टिंकू विश्वकर्मा बताया जा रहा है. टिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने चिल्ड्रेन पार्क, कोयरीबान्ध सहित कई अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर 40 हजार से अधिक की अवैध लॉटरी बरामद किया. छापेमारी के दौरान संचालक सहित कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details