धनबादः जिले के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला में साइबर अपराधियों की ठगी क्लास चलाई जा रही थी. साइबर पुलिस ने छापेमारी कर यहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान कई अपराधियों के फरार होने की भी सूचना है. इसके साथ ही मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम, पासबुक और रुपयों की बरामदगी की बात भी बताई जा रही है.
धनबादः 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद बनाया था नया ठिकाना
धनबाद में पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम, पासबुक और रुपयों की बरामदगी की गई है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: सरना कोड को लागू करने की मांग पर 15 अक्टूबर को झारखंड में चक्का जाम
साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पांडरपाला के दास टोला में छापेमारी की गई. जिसमें अनुज दास, नीतीश दास समेत चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एक मकान में ये लोग ठगी की क्लास चलाते थे. लोगों को फोन कर उन्हें झांसे में लेकर उनके अकाउंट से रुपये उड़ाने का काम किया करते थे. फिलहाल पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पिछले साल अनुज दास साइबर ठगी के मामले में जेल भी जा चुका था और 8 माह पहले ही वह जेल से बाहर आया था. पांडरपाला में दास टोला तालाब के किनारे अपना नया ठिकाना बनाकर लोगों से ठगी का धंधा कर रहा था.