धनबाद: कोयला चोरी को लेकर कोयलांचल धनबाद अक्सर सुर्खियों में रहता है. कई दफा कोयले की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत भी हो जाती है. लेकिन बीती रात एक बड़ी घटना घटी है. सीआईएसएफ की गोलीबारी में 6 कोयला चोरों को गोली लगी है. जिसमें 4 की मौत हो गई है(4 coal thieves killed in Dhanbad encounter). दो लोगों को गोली लगने के बाद SNMMCH धनबाद भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात - धनबाद न्यूज
धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग में हुई मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए(4 coal thieves killed in Dhanbad encounter), जबकि दो की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया संवाददाता राजाराम पांडेय ने.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत
दरअसल बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग (बेनीडीह साइडिंग) पर देर रात हुई घटना के बाद अहले सुबह डीएसपी समेत जिले के कई अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल डुमरा स्थित रेलवे साइडिंग पहुंचे. घटना की सूचना पर धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी भी बाघमारा पहुंचे. जहां बीती रात कोयला चोरों और CISF के बीच मुठभेड़ हुई थी. घटनास्थल पर फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है और जिला पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.