धनबाद: जिले में चिरकुंडा थाना में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने ने बाद चिरकुंडा थाने को रविवार को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. एक एसआई, एक एएसआई और एक जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. इसमें चिरकुंडा थाना और पंचेत ओपी के 28 पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से काेरोना जांच की गई. इसमें तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज
निरसा सीओ एमएन मंसूरी ने बताया कि चिरकुंडा थाना के तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीनों को एंबुलेंस के जरिए कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इसके साथ ही चिरकुंडा थाना को 48 घंटा के लिए पूरी तरह से सील किया गया है. पूरा थाना परिसर सेनेटाइज कराया जा रहा है. वहीं, एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने कहा कि चिरकुंडा थाना 48 घंटा सील होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. चिरकुंडा थाना क्षेत्र में पूर्व नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें एसबीआई के आठ कर्मी शामिल थे. अब कुल मिलाकर 12 लोग संक्रमित हो गए हैं.