झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: चिरकुंडा थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, दो दिन के लिए थाना सील - धनबाद में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

धनबाद जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में रविवार को तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद चिरकुंडा थाने को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

Policeman Corona positive in Dhanbad
धनबाद में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 2, 2020, 10:10 PM IST

धनबाद: जिले में चिरकुंडा थाना में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने ने बाद चिरकुंडा थाने को रविवार को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. एक एसआई, एक एएसआई और एक जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को चिरकुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. इसमें चिरकुंडा थाना और पंचेत ओपी के 28 पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से काेरोना जांच की गई. इसमें तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज


निरसा सीओ एमएन मंसूरी ने बताया कि चिरकुंडा थाना के तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीनों को एंबुलेंस के जरिए कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इसके साथ ही चिरकुंडा थाना को 48 घंटा के लिए पूरी तरह से सील किया गया है. पूरा थाना परिसर सेनेटाइज कराया जा रहा है. वहीं, एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने कहा कि चिरकुंडा थाना 48 घंटा सील होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. चिरकुंडा थाना क्षेत्र में पूर्व नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें एसबीआई के आठ कर्मी शामिल थे. अब कुल मिलाकर 12 लोग संक्रमित हो गए हैं.

धनबाद में कोरोना वायरस केस

बता दें कि धनबाद जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में 27 जुलाई को कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 दिन पहले ही उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, मामलों की बात करें तो जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 605 है. इसमें 201 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. धनबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 404 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को कुल 822 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12,188 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details