धनबाद:जिले में लगातार हो रही मर्डर, लूट, डकैती, छिनतई और चोरी जैसी घटनाओं को लेकर लोगों का पुलिस प्रसासन से भरोसा उठ चुका है. अब लोगों का मानना है कि भगवान ही इस आपदा की घरी में सहारा हैं. इसको लेकर लोगों ने कोयलांचल में अमन-शांति के लिए 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया है. और प्रार्थना की कि अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें:Crime News Khunti: धान कारोबारी से लूट का खुलासा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
धनबाद के सरायढेला स्थित सीसीडबलूओ कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में एक 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. आज से इसकी शिरूआत की गई है और कल इस हरि कीर्तन का समापन हो जाएगा. इसको लेकर मंदिर कमिटी के सदस्य गणेश ठाकुर ने कहा कि आए दिन धनबाद में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. दिनदडाड़े लोगों के साथ मर्डर और छिनतई की जा रही है. जब हमारी बहू-बेटियां घर से बाहर निकलती है तो उनके साथ भी छिनतई की जाती है. आपराधिक गतिविधियों में इजाफा होने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं किया जा रहा है.
अखंड हरि कीर्तन का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि अब हम सिर्फ भगवान के भरोसो हैं. इस कीर्तन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को सद्बुद्धि देने की हम ईश्वर से कामना कर रहे हैं. यहां सिर्फ वाहन चेकिंग पर ही ध्यान दिया जाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानियाों का सामना करना पड़ता है. अब उनका काम गाड़ियों की चोकिंग कर सिर्फ फाइन काटना ही बच गया है. वहीं मंदिर कमिटी के सदस्य पंकज पांडे ने कहा कि धनबाद में शांतिप्रिय बना रहे. इसके लिए हरिकीर्तन किया जा रहा है. भगवान पुलिस-प्रशासन को सद्बुद्धि दे.
आप को बता दें कि धनबाद में आईपीएस के कुल 6 पद है. लेकिन जिले में अभी एक भी आईपीएस मौजूद नहीं हैं. जिनमें एसएसपी संजीव कुमार छुट्टी पर चल रहे हैं. उनकी जगह पर बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी एसपी के पद पर प्रभार में चल रहे हैं. तो वहीं ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी का पद खाली पड़ा हुआ है. अभी तक सरकार के द्वारा इन दोनों पदों पर अधिसूचना नहीं निकाली गई है. वहीं रेल एसपी का पद भी पिछले कई महीनों से खाली है. गोविंदपुर के जैप में भी एक आईपीएस का पद है. जैप से आलोक प्रियदर्शी का बोकारो एसपी के पद पर स्थानांतरण होने के बाद यह पद भी रिक्त पड़ा हुआ है. इसके साथ ही एसीबी में एसएसपी का पद भी पिछले कई महीनों से खाली पड़ा हुआ है. सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है ये समझ के परे है.