धनबाद: जिले के गोविंदपुर इलाके के आसनबनी मस्जिद से 10 इंडोनेशियाई सहित दो महाराष्ट्र के निवासियों का सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि रिपोर्ट नेगेटिव आने से पूरे जिले के साथ-साथ गोविंदपुर वासियों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि सबसे ज्यादा डर इंडोनेशियाई नागरिकों को लेकर था जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भी शरीक हुए थे. इन्हें गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी मस्जिद से निकालकर पीएमसीएच ले जाया गया था और वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल था. रिपोर्ट नेगेटिव आने से सभी को बड़ी राहत मिली है.
धनबाद पुलिस ने इन सभी इंडोनेशिया नागरिकों का पासपोर्ट जप्त कर लिया है और रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी इन्हें होम करंट टाइम करने को कहा गया है. वहीं रांची में तबलीगी जमात में शामिल हुई एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सरकार ने ऐसे सभी लोगों को टेस्ट कराने का निर्देश दिया है जो इन लोगों के संपर्क में आए थे.
धनबाद ने ली राहत की सांस, 10 इंडोनेशियाई समेत 22 की रिपोर्ट नेगेटिव
धनबाद के आसनबनी मस्जिद से 10 इंडोनेशियाई सहित दो महाराष्ट्र के निवासियों का सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इन सभी के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कुल 22 लोगो का सैंपल जांच के लिए भेजा था इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
धनबाद ने ली राहत की सांस
ये भी पढ़ें-सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा
इन सभी के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कुल 22 लोगो का सैंपल जांच के लिए भेजा था इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है अभी तक धनबाद में कोरोना के एक भी मरीज की पहचान नहीं हुई है यह धनबाद के लिए राहत की बात है.