झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू - धनबाद में कंटेनमेंट और बफर जोन

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी धनबाद के बाघमारा और पुटकी में कोरोना संक्रमित मिले थे. मामला सामने आने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से संक्रमितों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.

14 containment zone
उपायुक्त कार्यालय

By

Published : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

धनबादः धनबाद, बाघमारा और पुटकी में कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे, जिसके बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को इपिक सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया. साथ ही अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें-गोड्डाः साध्वी दुष्कर्म कांड का दूसरी आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने कहा कड़ी सजा दिलाएंगे

अनुमंडल दंडाधिकारी ने बनाया कंटेनमेंट जोन
अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने धनबाद में सरस्वती आवास नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, आशियाना ओंकार मार्केट रोड नियर अशर्फी हॉस्पिटल नवाडीह, किड्स कैंपस स्कूल डीएस कॉलोनी नियर झारखंड मैदान, साहू गली नियर मंदिर लिंडसे क्लब हीरापुर, भाटिया निवास सहयोगी नगर सेक्टर 3 नियर वृद्धा आश्रम सबलपुर, दामोदरपुर नियर बेकरी फैक्ट्री और हनुमान मंदिर के पास पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया और अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगा दिया है.

साथ ही बाघमारा के जमुवाटांड, राजगंज, कुंजी, बांसजोड़ा और पुटकी के भदरीचक और बलिहारी में दो-दो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details