झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: विद्युत सब स्टेशन के कार्य का विरोध करना पड़ा महंगा, 12 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

धनबाद जिले में विद्युत सब स्टेशन के कार्य का विरोध करना महंगा पड़ रहा है. इसके तहत पुलिस ने 12 लोगों की गिरफ्तारी की है.

12 people protesting against power sub station work arrested in dhanbad
विद्युत सब स्टेशन के कार्य का विरोध करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 12:25 PM IST

धनबाद:आमटाल गांव स्थित विद्युत सब स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्य का ग्रामीणों की तरफ से विरोध जताते हुए अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया गया था. विरोध करने वाले करीब 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

इनमे से 12 महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया है. जेल जाने वालों में 8 पुरूष और चार महिलाएं शामिल हैं. रतन लाल सिंह, चंदन सिंह, सूरज सिंह उर्फ रघुवीर सिंह, रवि सिंह, बलराम सिंह, अजय सिंह, अनुज सिंह, वासुदेव सिंह, काली देवी, झूनो देवी, गौरी देवी व रेखा देवी के नाम शामिल हैं.

ग्रामीणों ने की एक बैठक
आदिवासी घटवार महासभा के रामाश्रय सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक बैठक की और प्रशासन की इस कार्यशैली पर विरोध जताया. रामाश्रय ने कहा कि उक्त जमीन गांव के सुफल सिंह के नाम 1930 में झरिया के तत्कालीन राजा शिवप्रसाद सिंह की ओर से पट्टा प्राप्त हुआ है. पुलिस प्रशासन की ओर से जबरन जमीन पर कार्य शुरू कराने और ग्रामीणों को जेल भेजना सरासर गलत है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: LPG टैंकर से अचानक होने लगा गैस रिसाव, इलाके में मची अफरातफरी

ट्रेंच कटिंग और बुनियाद का काम शुरू
रविवार को प्रशासन के अधिकारी, दंडाधिकारियों ने जेसीबी मशीन से ट्रेंच कटिग और बुनियाद का काम शुरू किया. निर्माण स्थल पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एसके मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक एमपी टेटे, अंशु लकड़ा पुलिस के साथ तैनात रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details