धनबाद:उपायुक्त उमा शंकर सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में शनिवार को निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया. उपायुक्त ने इसका उद्घाटन वहां प्रतिनियुक्त एक नर्स के हाथों करवाया.
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन
उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने कहा कि यहां कलियासोल, निरसा, एग्यारकुंड, गोविंदपुर क्षेत्र के कोरोना वयरस के हलके लक्षण वाले संक्रमित मरीजों का उपचार किया जाएगा. शनिवार से 100 बेड से सेंटर की शुरुआत की गई है. शीघ्र यहां बेडों की संख्या बढ़ाकर इसे 300 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने का लक्ष्य है.
संपूर्ण परिसर का निरीक्षण
उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया. हर वार्ड में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. सेंटर में प्रतिनियुक्त चिकित्सा कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
धनबाद: 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, बढ़ाकर 300 बेड करने का लक्ष्य
धनबाद जिले में शनिवार को निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया. डीसी उमा शंकर सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में एक नर्स के हाथों से सेंटर का उद्घाटन करवाया गया. वहीं उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया.
निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन.
इसे भी पढ़ें-धनबादः विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, बीडीओ ने ली बैठक
ये लोग हुए उपस्थित
इस अवसर पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, सेंटर के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, अंचल अधिकारी निरसा एम एन मंसूरी और अन्य लोग उपस्थित रहे.