झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 10 नए कंटेंमेंट जोन बनाए गए, इलाके में लगा कर्फ्यू

धनबाद, बाघमारा, पुटकी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया. अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

10 new containment zones created in Dhanbad
अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम

By

Published : Aug 25, 2020, 2:27 AM IST

धनबाद: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. धनबाद, पुटकी, बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेंमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कराने का आदेश अधिकारियों को दिया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा को बदला, सजायाफ्ता होंगे रिहा, परिवार वालों में खुशी

उन्होंने धनबाद में डीएस कॉलोनी में 2, मनइटांड, राजपतित साव कॉलोनी रोड के पास छठ तालाब, मनाइटांड कुम्हार पट्टी प्राथमिक विद्यालय, पुराना बाजार रेलवे कॉलोनी रोड मस्जिद के पास, शास्त्री नगर गणपति अपार्टमेंट सी ब्लॉक, बेकारबांध मिठाई गली, हिल कॉलोनी, पुटकी में करकेंद एसएन 37, 38 एवं करकेंद एसएन 39 और बाघमारा में छाताबाद नंबर 2 मालकेरा में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेंमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details