देवघरः बाबा धाम मेले के लिए अलग पहचान बनाने वाली देवनगरी इन दिनों खराब वजहों से सुर्खियों में है. देश भर में साइबर ठगी के तार देवघर से जुड़ रहे हैं. सबसे चिंताजनक है कि साइबर अपराध के दलदल में पढ़े लिखे युवाओं का फंसना, जो हालात की गंभीरता बताने के लिए काफी है.
372 अपराधी गिरफ्तार हो चुके
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने मुहिम चलाई है पर यह नाकाफी साबित हो रहा है. देवघर पुलिस अब तक 3 सौ 72 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है पर वारदात में कमी नहीं आ रही है. देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा का कहना है कि पहले से अपराध में शामिल लोग युवाओं को निशाने पर ले रहे हैं. क्योंकि महंगे शौक और शार्ट कट से अधिक कमाई की सोच युवाओं को अपराधियों का आसान शिकार बनाती है . एक युवा राहुल शर्मा का कहना है कि अपराध के कारण जिले का नाम सुर्खियों में आना चिंता का विषय है.