झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवनगरी में साइबर अपराधियों के शिकंजे में फंस रहे युवा, पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

देवघर में युवा साइबर अपराध के दलदल में धंसते जा रहे हैं. इसका खुलासा साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई गई पुलिस की मुहिम से हुआ है. पुलिस अब तक 372 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें बड़ी संख्या में युवा हैं.

Youth of deoghar in gripe of cyber criminals
देवनगरी में साइबर अपराधियों के शिकंजे में फंस रहे युवा

By

Published : Dec 17, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST

देवघरः बाबा धाम मेले के लिए अलग पहचान बनाने वाली देवनगरी इन दिनों खराब वजहों से सुर्खियों में है. देश भर में साइबर ठगी के तार देवघर से जुड़ रहे हैं. सबसे चिंताजनक है कि साइबर अपराध के दलदल में पढ़े लिखे युवाओं का फंसना, जो हालात की गंभीरता बताने के लिए काफी है.

देखें पूरी खबर

372 अपराधी गिरफ्तार हो चुके

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने मुहिम चलाई है पर यह नाकाफी साबित हो रहा है. देवघर पुलिस अब तक 3 सौ 72 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है पर वारदात में कमी नहीं आ रही है. देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा का कहना है कि पहले से अपराध में शामिल लोग युवाओं को निशाने पर ले रहे हैं. क्योंकि महंगे शौक और शार्ट कट से अधिक कमाई की सोच युवाओं को अपराधियों का आसान शिकार बनाती है . एक युवा राहुल शर्मा का कहना है कि अपराध के कारण जिले का नाम सुर्खियों में आना चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी

अभिभावकों ने जागरूकता पर दिया जोर

ऐसा नहीं है कि देवघर में संकट के इस बादल की किसी को खबर नहीं है. शहर के जागरूक नागरिक इसके लिए चिंतित हैं पर वे अभिभावकों से बच्चों के फोन और एक्टिविटी पर नजर रखने की सलाह देते हैं. यहां की एक अभिभावक श्वेता शर्मा आम लोगों के सतर्क रहने की जरूरत पर जोर देते हैं. कहते हैं कि किसी को कोई ओटीपी और अन्य जानकारी न दें. वहीं एमसीए छात्र सत्यम प्रकाश बेरोजगारी के कारण युवाओं के गलत संगत में पड़ने और अपराध के दलदल में धंसने की बात कहते हैं. हालांकि उनकी अपील है कि युवा हिम्मत न हारें और रोजगार के लिए शार्ट कट न अपनाएं.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details