देवघर: जिले के नगर थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज के पास साइकिल दुकान संचालक के बेटे राहुल कुमार अपने ही दुकान में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में भी जुट गई है. घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
देवघर में एक युवक ने की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
देवघर के नगर थाना इलाके में एक साइकिल दुकान संचालक के बेटे ने आत्महत्या कर ली. राहुल रात में खाना खाने के बाद दुकान में सोने गया था. सुबह जब दुकान नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. किसी तरह से दुकान के अंदर झांक कर देखा गया तो राहुल मृत पाया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढे़ं: दुमका में बाइक ने ठेले को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
मृतक के बड़े भाई अजीत कुमार ने बताया कि राहुल रात में खाना खाकर दुकान में सोने गया था, पहले भी वहो दुकान सोने जाया करता था, पिताजी की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण राहुल दुकान में सोने गया था, सुबह जब उठाने के लिए दुकान पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था, दुकान के दरवाजे के नीचे से देखा तो वह मृत पाया गया. अजीत ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को कटर से काट कर खोला गया और शव को बाहर निकाला गया.