देवघर:देवीपुर थाना क्षेत्र गिधैया शंकरपुर गांव की महिला संगीता देवी का कुएं में शव मिला है. संगीता के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-मानवता शर्मसारः कोरोना के खौफ में नहीं मिले चार कंधे, अंतिम संस्कार के लिए ठेला पर ले गए शव
मायकेवालों का आरोप है कि साल भर पहले संगीता की शादी सिकंदर राणा से हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से लगातार पैसों की मांग की जाती थी. इसके लिए महिला को प्रताड़ित किया जाता था और आज हत्या कर कुएं में फेंकने की सूचना मिली.
मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और न्यायिक प्रक्रिया में जुटी है.