झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः मौसम ने ली करवट, तपती गर्मी  में तेज बारिश ने दी राहत

देवघर में मौसम का मिजाज बदल गया है. दो दिन तक झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के बाद तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तेज बारिश से कई जगहों की सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं और बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं.

By

Published : May 14, 2019, 5:56 PM IST

देवघर में मौसम ने ली करवट

देवघरः देवनगरी में चढ़ती गर्मी से तेज बारिश ने राहत दी है. 42 डिग्री तापमान और तपती गर्मी के बीच दो दिन लगातर बारिश हुई है. जिससे मौसम का मिजाज खुशनुमा बन गया है. हालांकि, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कई जगहों पर खासा नुकसान भी किया है. कई जगहों पर पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं, कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं.

देवघर में मौसम ने ली करवट

बाबाधाम निवासी बारिश से हुए नुकसान के बाद भी गर्मी से मिली राहत से सुकून का एहसास कर रहे हैं. वहीं, देवघर में 15 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले पीएम मोदी के चुनावी सभा पर भी मौसम में आए इस बदलाव से खलल पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में स्वर्ण व्यवसायी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

बहरहाल, शहर के गिरते जलस्तर में इजाफे की उम्मीद ने बारिश होने की खुशी को दोगुनी कर दी है. दो दिन हुई लगातर बारिश के बाद बेशक ही लोगों को गर्मी से निजात मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details