देवघरः दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल लिपि किसी वरदान से कम नहीं है. देवघर में अब ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को डीजी प्लेयर, लैपटॉप और मोबाइल के जरिए प्रशिक्षित कर ई-शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे बच्चों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के उद्द्येश्य से इंफॉर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) के तहत इन्हें इंटरनेट के जरिए ई-बुक और ई-लाइब्रेरी की पहुंच सुलभ करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे इनके लिए बाहरी दुनिया से जुड़ने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता तैयार किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- संस्कृत में गाना गाने वाले पंकज का अनूठा अंदाज, 'तेरी आंख्यों का यो काजल' और 'डीजे वाला बाबू' लोगों को आ रहा पसंद
लैपटॉप के सामने बैठे मोबाइल और डीजी प्लेयर पर उंगलियां फेर संचार क्रांति की धड़कन महसूस करने का प्रयास करते दृष्टिबाधित बच्चे देवघर के सरस कुंज के हैं. जहां समाज कल्याण विभाग और अन्य के सहयोग के माध्यम से इनके भविष्य संवारने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक ब्रेल लिपि से पढ़ाई कर रहे ये बच्चे अब जल्द ही ई-बुक और ई-लाइब्रेरी से जुड़कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे. झारखंड इंक्लूसिव एजुकेशन प्रोग्राम के तहत यहां लगभग 50 दृष्टिबाधित बच्चों को ई-शिक्षा से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.