झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः महाशिवरात्रि मेला में पहुंचे दो लाख श्रद्धालु, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मेला - Jalabhishek on Baba Bholenath's Shivling

देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैधनाथ मंदिर में विशेष आयोजन किया गया था. इस आयोजन में दो लाख श्रद्धालु पहुंचे, जो बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से साथ साथ स्पर्श पूजा किया.

रांची
देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा

By

Published : Mar 13, 2021, 1:35 PM IST

देवघरः महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैधनाथ मंदिर में विशेष आयोजन किया गया. इस आयोजन में दो लाख श्रद्धालु पहुंचे, जो बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से साथ साथ स्पर्श पूजा किया. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर दो हजार पुलिस बल तैनात किए गए थे. इससे महाशिवरात्रि के भव्य समारोह शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो गया.

जानकारी देते एसपी

यह भी पढ़ेंःबाबा नगरी में शिवरात्री की तैयारी पूरी, बारात में कई तरह की निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां

देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले में दो लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इसमें एक लाख श्रद्धालु दूसरे राज्यों से आये थे. महाशिवरात्रि में बाबा बैधनाथ मंदिर सहित मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर दो हजार पुलिस पदाधिकारियों की तैनात की गई थी. इसके साथ ही एटीएस और एनडीआरएफ की टीम भी तैनात किए गए थे. पुलिस पदाधिकारियों की सतर्कता की वजह से भव्य समारोह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वहीं भीड़ में कुछ श्रद्धालुओं का मोबाइल और पर्स जैसे सामान गुम हुए, जिसे पुलिस ने बरामद किया. इसमें कुछ समान सही श्रद्धालु को लौटा भी दिया गया है. इतना ही नहीं मेला स्थल से चार संदिग्ध को भी पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details