देवघर: 4 अप्रैल को कुंडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी. बुधवार देर रात तक पुलिस छापेमारी करती रही और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
देवघर: दुष्कर्म केस में दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
देवघर में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. 4 अप्रैल को कुंडा इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था.
देवघर में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी फजिर मियां को उसके घर से ही गिरफ्तार किया. एक आरोपी नाबालिग है. अंचल निरीक्षक कुमुद सिन्हा ने इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.