देवघर: जिले से वैष्णो देवी तीर्थ करने के लिए एक ही परिवार के 25 लोग गए थे, जो अब हरिद्वार में फंस गए हैं. सभी लोग वैष्णो देवी से पूजा अर्चना करने के बाद हरिद्वार पहुंचे, तभी कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू लग गया और पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी.
हरिद्वार में फंसे सभी लोग अब खाने पीने को मोहताज हो रहे हैं. उन लोगों ने इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से ट्वीट कर किसी भी तरह इस आपदा को देखते हुए देवघर लाने की अपील की है.