झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः अलग-अलग घटना में नवजात समेत तीन की मौत, जांच में जुटी पुलिस - देवघर में तालाब में डूबने से नवजात की मौत

देवघर में जिले के विभिन्न थाना इलाके में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

नवजात सहित तीन की मौत
नवजात सहित तीन की मौत

By

Published : Oct 18, 2020, 5:19 PM IST

देवघर: जिले के जसीडीह और मोहनपुर थाना इलाके में अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक नवजात, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला ने घंटों झगड़ा किया

पहली घटना जसीडीह की है. जानकारी के मुताबिक पहली जसीडीह थाना क्षेत्र के पनदंबेरा गांव में देर रात महिला सोनिया देवी ने किसी से मोबाइल पर घंटों झगड़ा किया, जिसके बाद उसने घर में ही आत्महत्या कर ली. फिलहाल जसीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक ने 15 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस, पढ़ें ये बड़ी वजह

नवजात का मिला शव

दो अन्य मामला मोहनपुर थाना इलाके के हाट तालाब का है. जहां एक अज्ञात नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरा मामला मोहनपुर थाना इलाके के बराकोला का है. जहां एक 42 वर्षीय संदीप नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार संदीप कई दिनों से विक्षिप्त जैसा बर्ताव कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details