देवघर: जिले के जसीडीह और मोहनपुर थाना इलाके में अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक नवजात, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला ने घंटों झगड़ा किया
पहली घटना जसीडीह की है. जानकारी के मुताबिक पहली जसीडीह थाना क्षेत्र के पनदंबेरा गांव में देर रात महिला सोनिया देवी ने किसी से मोबाइल पर घंटों झगड़ा किया, जिसके बाद उसने घर में ही आत्महत्या कर ली. फिलहाल जसीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.