देवघर:जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत बाघमारा मोहल्ला में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. दरअसल बाघमारा गांव के समीप नहर के किनारे एक अर्द्धनिर्मित मकान में तीन युवकों का शव बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
देवघर में तीन युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - देवघर में हत्या के मामले
13:02 January 05
तीन व्यक्तियों की हत्या
पुलिस ने शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. मृतकों के नाम रितेश सुल्तानिया, शानू मिश्रा और छोटू बताया जा रहा हैं. रितेश सुल्तानिया शहीद आश्रम रोड और शानू मिश्रा तिवारी चौक का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें- इस साल सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में होगी कटौती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जारी करेगा कैलेंडर
आपसी मतभेद के कारण मारी गई गोली
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. बाइक या तो आरोपी की होगी या फिर तीनों मृतकों में से किसी की होगी. लेकिन हत्या जैसी कोई सूचना नहीं मिली थी. हालांकि शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि गोली नजदीक से मारी गई है. जिससे बर्निंग और टेटू दिखाई दे रहा है. यह अनुमान लगाया जा रहा कि आपसी मतभेद में वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया है. फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मृतक शानू मिश्रा के पिता ने बताया कि इन तीनों में से एक ने फोन कर उसे बुलाया था. जिसके बाद से वह लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी लिखाने टाउन थाना पहुंचे थे, तभी बाघमारा में शव होने की सूचना मिली और जब यहां आकर देखा तो अपने बेटे को मृत पाया. हालांकि किस वजह से हत्या की गई है इसकी कोई जानकारी नहीं है.