झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः तीन अवैध आरा मिल जब्त, लाखों की कीमती लकड़ी बरामद - देवघर में तीन अवैध आरा मिल जब्त, लाखों की कीमती लकड़ी बरामद

देवघर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से चल रहे तीन आरा मिल को जब्त किया है. आरा मिल का अवैध संचालन कर रहे सभी लोग मौके से फरार हो गए.

देवघरः तीन अवैध आरा मिल जब्त, लाखों की कीमती लकड़ी बरामद
बरामद लकड़ी

By

Published : Feb 15, 2020, 11:35 PM IST

देवघरः बाबानगरी के सोनारायठाड़ी प्रखंड में वन प्रमंडल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को गर्गिया मोड़ मधुबन और बेहराटांड़ में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन आरा मिलों को जब्त किया है.

बरामद लकड़ी
और पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पहुंचे लोहरदगा, किया गया पारंपरिक रूप से स्वागत

वहीं वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस छापेमारी में लाखों रुपये की कीमत की लकड़ी भी बरामद की गई है. हालांकि अवैध रूप से मिल चला रहे संचालकों को जैसे ही वन अधिकारियों की भनक लगी वे सबकुछ छोड़-छाड़ के फरार हो गए. देवघर डीएफओ के निर्देश पर हुई इस छापेमारी के लिए तीन अलग-अलग टीम ने एक साथ तीनों अलग-अलग जगह चल रहे आरा मिलों पर कार्रवाई किया है. जिससे अवैध तरीके से चला रहे आरा मिलों के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details