देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला रोड स्थित हीरो होंडा शोरूम मालिक मोहम्मद सरफराज आलम से सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी. जब उन्हें रंगदारी नहीं मिली, तो बदमाशों ने बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी. बता दें कि तीन आरोपी अमित कुमार पांडे, अनाउल शेख और मोहम्मद फरदीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में क्यों होती है सरकार की अक्सर फजीहत? पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट