झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन, बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण से भी भेजी गई मिट्टी

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी. इसे लेकर देश के 2100 जगहों से शुद्ध जल और पवित्र मिट्टी मंगाया जा रहा है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण से भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरियर के माध्यम से मिट्टी, भस्म और तुलसी के पत्ते को रांची भेजा है, जो अयोध्या भेजा जाएगा.

Soil sent from Deoghar Baidyanath temple for Ram temple land worship
मंदिर से अयोध्या भेजी गई मिट्टी

By

Published : Jul 28, 2020, 4:21 AM IST

देवघरः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजकर 15 मिनट पर रखेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. मंदिर निर्माण के लिए देश के 2100 जगहों से मान्यता के मुताबिक शुद्ध जल और पवित्र मिट्टी मंगाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण से भी मिट्टी, भस्म और तुलसी के पत्ते को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरियर के माध्यम से रांची भेजा. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर लोगों से 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के समय अपने-अपने घरों में शंखनाद के साथ भगवान राम पर पुष्प अर्पित करने की अपील की है. कार्यकर्ताओं ने लोगों से शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक सभी घरों में दीपोत्सव मनाने की भी अपील की है.

इसे भी पढे़ं:-देवघरः हर और हरी की मिलन स्थली 'हरिलाजोरी', स्थापित किया गया शिवलिंग


विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ता 5 अगस्त को भक्तिमय माहौल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details