देवघरःशिवरात्रि के मद्देनजरशुक्रवार को जिले में शिव बारात समिति ने एक बैठक आयोजित की. इस दौरान समिति नेकोरोना के चलतेजिले में इस सालशिव बारात नहीं निकालने का निर्णय लिया. जिले में हर साल पूरे धूम-धाम के साथ शिव बारात का आयोजन किया जाता था.
कोरोना के चलते इस साल देवघर में नहीं निकलेगी शिव बारात, शिवरात्रि महोत्सव समिति ने लिया निर्णय - देवघर में शिव बारात
देवघर में शिवरात्रि के दिन शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता रहा है. इसी क्रम में कोरोना के चलते इस साल समिति ने शिव बारात नहीं निकालने का निर्णय है.
इसे भी पढ़ें-शिवरात्रि-बसंत पंचमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, डीसी समेत अधिकारियों ने लिया मंदिर का जायजा
देवघर में शिवरात्रि के दिन शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका इस बार 28वां वर्ष था. इस दौरान पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता था. वहीं हवाई जहाज से बाबा मंदिर में पुष्प वर्षा कराई जाती थी. हाथी, घोड़ा, गाजा, बाजा, भूत, बेताल, कीर्तन मंडली, ऋषि मुनियों की टोली और कई थीम पर बनाई गई झांकी सहित पूरे धूम धड़ाके के साथ भव्य और सबसे लंबे शिव बारात का आयोजन होता था. जहां बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों से लाखों लोग पहुंचते थे और शिव बारात में शामिल होते थे. कोरोना के कारण इस साल शिव बारात के आयोजन को समिति ने स्थगित कर दिया है.