देवघरः श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवनगरी पहुंचते हैं. ऐसे में अमूमन ऑटो बस और दूसरी सवारी वाहन श्रद्धालुओं से मनमानी ढंग से किराया वसूलते हैं. जिसे लेकर शिकायत मिलती है. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने ऑटो और बस एसोसिएशन के साथ बैठक कर इसका समाधान निकाला है.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी ऑटो-बस या दूसरी सवारी गाड़ियां सभी जगहों का किराया तय कर रेट चार्ट चिपकाए. जिससे जो भक्त देश-विदेश देवनगरी पहुंचते हैं, उन्हें ठगा सा महसूस न हो. वहीं, ऑटो-बस एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि बाहरी परमिट की गाड़ी देवनगरी में नहीं चलेगी.