देवघरः जिले में परिवहन विभाग ने रोड टैक्स के बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में अब तक 27 हजार से अधिक वाहन मालिकों के पास विभाग का 31 करोड़ से अधिक का बकाया हो गया है.
इसमें सिर्फ ECL चित्रा कोलियरी पर 4 करोड़ 80 लाख का टैक्स बकाया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा अभियान चलाकर बकाया राशि की वसूली का निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में कुछ पुराने बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केश भी दर्ज किया गया है. विभाग द्वारा जिला में इस वसूली अभियान के तहत 4 हजार 578 बकायेदारों के खिलाफ निर्धारित कानून के अनुसार कार्रवाई की गई है.