देवघर: जिला में रफ्तार का कहर (Road Accident in Deoghar) देखने को मिला. जहां भागलपुर से देवघर आ रही एक कार ने एक वृद्ध को कुचलते हुए लगभग 100 मीटर तक घसीटा. इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक स्थानीय सेवानिवृत शिक्षक थे. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ के समीप देवघर-दुमका मार्ग की है.
इसे भी पढ़ें:सूनी रह गयी भाई की कलाई, राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत
कार में सवार लोग फरार: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार भागलपुर से देवघर की ओर आ रही थी. इसी दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत शिक्षक दुबराज यादव को कार ने अपनी चपेट में ले लिया और सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद कार में सवार लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचे. घटना से मर्माहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
झारखंड में बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसे: झारखंड में रोड एक्सीडेंट (Road Accident in Jharkhand) बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे की खबरें आती रहती हैं. बीते दिन रक्षाबंधन पर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत की खबर आई. इस खबर ने सबको झकझोकर रख दिया. परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में मातम फैल गया. यह खबर राज्य के लोहरदगा जिला की है. बीते मंगलवार को रांची के बुंडू में सड़क हादसा (Road Accident in Ranchi) हुआ था. जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई.