देवघर: देवनगरी के लोग लगातार उमस भरी गर्मी की मार से परेशान थे. दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौली ने उनकी परेशान और भी बढ़ा दी थी. लेकिन बुधवार को हई झमाझम बारिश ने उन्हें राहत दी.
देवघर में झमाझम बारिश ने दी लोगों को राहत, पावर कट और गर्मी की मार से थे परेशान - झारखंड समाचार
देवनगरी के लोग लगातार उमस भरी गर्मी की मार से परेशान थे. दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौली ने उनकी परेशान और भी बढ़ा दी थी. लेकिन बुधवार को हई झमाझम बारिश ने उन्हें राहत दी.
बारिश से लोगों मिली राहत
पिछले कई दिनों से बिजली और गर्मी से परेशान लोगों ने जिले में हुए तेज बारिश से राहत की सांस ली है. झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने आंनद लिया. बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर बिजली का मेंटेनेंस का कार्य के कारण लोग बिजली गुल की समस्या से परेशान है.