झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिली घायल छात्रा मामले में एक युवक गिरफ्तार, देवघर एसपी खुद कर रहे मामले की छानबीन - Deoghar News

देवघर रेलवे ट्रैक पर घायल छात्रा मामले (Railway Track Injured Girl Student case) की जांच खुद देवघर एसपी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया (Accused Arrested In Railway Track Student case) है. पुलिस आरोपित और छात्रा के बीच संबंधों की भी जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 11:44 AM IST

देवघर :पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में एक छात्रा मिली थी. जिसके दोनों पैर कट गए थे. इस मामले की छानबीन खुद देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट कर रहे हैं. मंगलवार को एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्वजनों से जानकारी ली. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया(Accused Arrested In Railway Track Student case) है. गिरफ्तार युवक सुमन कुमार यादव छात्रा का रिश्तेदार बताया जाता है. पुलिस ने तकनीक के सहारे जांच- पड़ताल करने पर पाया कि छात्रा सुमन से फोन पर बात करने के बाद घर से निकली थी. पुलिस आरोपित और छात्रा के बीच संबंधों की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:देवघर में ट्रेन से कटे छात्रा के दोनों पांव, मामला संदिग्ध

जसीडीह थाना में एफआईआर दर्ज: वहीं घटना को लेकर घायल छात्रा के बयान पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में छात्रा ने कहा है कि रविवार की रात करीब दस बजे घर के पास स्थित चापाकल में पानी भरने गई थी. उसी समय एक बाइक पर सवार दो युवक आए. उन लोगों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया. फिर उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और उसे उठाकर ले गए. उसके बाद उसे होश नहीं की क्या हुआ. उसे वे लोग लेकर कहां गए, ये उसे पता नहीं. जब उसे होश आया तो उसने खुद को रेलवे ट्रैक पर पाया. उसके दोनों पांव कटे हुए थे. उसके बाद उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और अपने पिता को फोन कर अपने हालत की जानकारी दी. उसके बाद पिता गांव के अन्य लोगों के साथ उसके पास पहुंचे. फिर उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर के फाइनल रिपोर्ट का इंतजार: जांच करने के बाद एसपी ने कहा कि ये घटना रविवार की रात को हुई थी. पुलिस को रात के करीब तीन बजे इसकी सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा और उसके घर वालों का बयान लिया गया. पुलिस ने सभी तत्वों की गहन जांच की. जांच के क्रम में अब तक जो बात सामने आई है, उससे पता चलता है कि ये पैर ट्रेन की चपेट में आने से कटे हैं. हालांकि मामले में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने के लिए डॉक्टर के फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details