देवघर: कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए माना जा रहा है कि इससे बचाव ही इसका उपाय है. इसी उद्देश्य से लोगों को मास्क लगाने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन अचानक इतनी बड़ी संख्या में मास्क की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बन गयी है.
इसी के मद्देनजर देवघर में जिला प्रशासन की पहल पर एक निजी कंपनी को थ्री लेयर मास्क बनाने का जिम्मा सौपा गया है. स्थानीय मास्क निर्माता के जरिए प्रतिदिन 5 से 6 हजार मास्क बनाने की शुरुआत की गई है. वहीं, आगे चलकर इसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 20 से 25 हजार मास्क प्रतिदिन करने का लक्ष्य तय किया गया है.