देवघर: दीपावली की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बार 13 नवंबर को धनतेरस है. इसे लेकर सोना-चांदी और बर्तन दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए तैयारी कर ली है और अभी से ही बाजार में चहल पहल शुरू हो गई है. मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन लोग धातु से बने समान को खरीदना शुभ मानते हैं. सबसे ज्यादा लोग सोना-चांदी से बने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और सिक्के सहित जेवरात खरीदते हैं. धनतेरस के दिन बर्तन की भी खरीददारी अधिक होती है.
देवघर में धनतेरस की तैयारी, जनता झेल रही कोरोना के साथ-साथ महंगाई की मार - Preparation of Deepawali in Deoghar
देवघर में धनतेरस की तैयारियों में दुकानदार जुट गए हैं, लेकिन इस बार आम जनता पर कोरोना के साथ-साथ महंगाई की भी मार पड़ी है, जिसका असर बाजारों में देखा जा रहा है. धनतेरस के दिन लोग सबसे ज्यादा लोग सोना-चांदी से बने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और सिक्के सहित जेवरात खरीदते हैं.
धनतेरस में कोरोना को लेकर दुकानदारों में कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है. दुकानदार बताते हैं कि इस बार कोरोना को लेकर बाजारों में सोना-चांदी जैसे धातुओं के दामों में आई उछाल को लेकर खरीददारी में कमी आएगी, बर्तनों के दामों में भी 10 से 15 प्रतिशत की महंगाई बढ़ी है, ऐसे में लॉकडाउन के बाद कुछ अच्छी आमदनी तो नहीं, लेकिन कुछ आमदनी होने की उम्मीद जरूर है.
इसे भी पढे़ं:इस दिवाली कुम्हारों की उम्मीद होगी पूरी, बाजार नहीं पहुंचा चाइना का सामान
देवनगरी देवघर में धनतेरस के दिन सोना-चांदी और बर्तन का करोड़ों का कारोबार होता है, लेकिन इस बार लोगों को पिछले साल के वनिस्पत महंगे दरों में सभी सामान मिलेंगे. धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने तैयारी जरूर की है, लेकिन कोरोना के साथ-साथ महंगाई की मार से जनता परेशान है.