झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेला के लिए बिजली विभाग खर्च करेगा 60 लाख,10 जुलाई तक सभी तैयारियां होंगी पूरी

श्रावणी मेला में कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर बिजली विभाग भी तैयार है. पूरे कांवरिया पथ पर निर्बाध बिजली की व्यवस्था करने की विभाग ने योजना बनाई है.

बिजली विभाग, देवघर

By

Published : Jul 2, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 10:26 PM IST

देवघर: श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुख-सुविधा को लेकर तमाम विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. बिजली विभाग भी श्रावणी मेले के दौरान बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गया है. इस श्रावणी मेला के दौरान बिजली विभाग द्वारा 60 लाख रुपये खर्च करने का अनुमान है, ताकि 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर देवभूमि पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अंधेरे का सामना न करना पड़े.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सेशन

बिजली विभाग द्वारा कांवरिया पथ से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संबंधित सभी बिजली ग्रिडों को दुरुस्त किया जा रहा है. उनके द्वारा श्रावणी मेले के दौरान बिजली मिस्त्री के साथ-साथ संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनियां भी लगाई गई हैं.

आगामी 10 जुलाई तक सभी फीडरों को दुरुस्त कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाएगा. बता दें कि श्रावणी मेला में बिजली व्यवस्था सबसे अहम है, जिसे लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर.

Last Updated : Jul 2, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details