झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा पुलिस ने किया जब्त, एक व्यक्ति की गिरफ्तारी

देवघर जिले में प्रतिबंधित गुटखा के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने चार जगहों पर छापेमारी करते हुए लाखों रुपये की कीमत के गुटका और जर्दा जब्त किये हैं. वहीं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.

police-seized-lakhs-of-rupees-banned-gutka-in-deoghar
प्रतिबंधित गुटखा जब्त

By

Published : Oct 12, 2020, 8:27 AM IST

देवघर: जिले में खागा पुलिस ने छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित गुटखा और जर्दा जब्त किया है. जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये की बताई जा रही है. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.


चार जगहों पर की गई छापेमारी
देवघर पुलिस ने खागा थाना अंतर्गत चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जहां से 215 बोरा प्रतिबंधित पान मसाला और जर्दा जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की तरफ से यह सर्च अभियान चलाया गया था. जिससे गुटखा कारोबारियों में हड़कंप है.

इसे भी पढ़ें-देवघर: संदेहास्पद स्थिति में गला कटा हुआ मिला युवक, अस्पताल में कराया भर्ती

गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक
कोविड के कारण राज्य सरकार ने गुटखा और तंबाकू की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है. हाल ही झारखंड हाई कोर्ट की तरफ से भी राज्य में गुटखा और तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने में सरकार की कथित विफलता पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details