झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः बदमाश हो जाएं सावधान! श्रावणी मेले के दौरान पुलिस की रहेगी पैनी नजर

देवघर में होने वाले श्रावणी मेले में लाखों भक्त आएंगे. ऐसे में इस बात की आशंका रहती है कि भीड़ में असामाजिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. लेकिन अब इन मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. पुलिस ने ऐसे बदमाशों की लिस्ट तैयार की है जो पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं.

पुलिस पदाधिकारी सदर देवघर

By

Published : Jun 28, 2019, 3:41 PM IST

देवघरः श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ में उमड़ने वाली है. जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होती है. ऐसे में लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. श्रावणी मेले के दौरान अक्सर अपराध बढ़ जाते हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने वारदातों को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रही है.

देखें पूरी खबर

श्रावणी मेले में सदर एसडीपीओ ने एक पुलिस टीम बनाई है जो विशेषकर मेला के दौरान उन बदमाशों पर नजर रखेगी जो जेल से बाहर हैं. इन बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है. सदर एसडीपीओ विकशचंद्र श्रीवास्तव की माने तो अक्सर शिवगंगा और आसपास के इलाकों में आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा देखा जाता है. यहां दुकान लगाने और अवैध पार्किंग में रंगदारी के मामले सामने आते हैं.

ये भी पढ़ें-चीनी प्रतिनिधिमंडल ने CS डीके तिवारी से की मुलाकात, कई क्षेत्रों में साझेदारी की जताई इच्छा

जिसको लेकर नगर थाना इंस्पेक्टर के देखरेख में पुलिस टीम पूरी श्रावणी माह के दौरान उन बदमाशों पर पैनी नजर रखेगी. बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details