देवघरः श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ में उमड़ने वाली है. जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होती है. ऐसे में लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. श्रावणी मेले के दौरान अक्सर अपराध बढ़ जाते हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने वारदातों को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रही है.
श्रावणी मेले में सदर एसडीपीओ ने एक पुलिस टीम बनाई है जो विशेषकर मेला के दौरान उन बदमाशों पर नजर रखेगी जो जेल से बाहर हैं. इन बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है. सदर एसडीपीओ विकशचंद्र श्रीवास्तव की माने तो अक्सर शिवगंगा और आसपास के इलाकों में आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा देखा जाता है. यहां दुकान लगाने और अवैध पार्किंग में रंगदारी के मामले सामने आते हैं.