झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा नगरी में भक्ति का दिखा अनूठा रंग, भक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर पहुंचे शिव दरबार

आस्था की कोई सीमा नहीं होती, भक्त अपने भगवान को मनाने के लिए तरह-तरह की चुनौतियां लेते हैं और उनमें जीतकर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं. आस्था की ऐसी ही सीमा पार की है कोलकाता के कुछ शिवभक्तों ने जो 54 फीट लंबी कांवर लेकर शिवदरबार पहुंचे.

54 फिट लंबी कांवर लेकर भक्त पहुंचे भोलेनाथ के दरबार

By

Published : Jul 25, 2019, 12:13 PM IST


देवघर: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन अपने पूरे शबाब पर है और इसी के साथ शिव भक्त तरह-तरह से बाबा को खुश करने में जुट गए हैं. यहां कोई कांवर लेकर आता है तो कोई डाक बम के रूप में आता है. वहीं, कुछ लोग दंडवत सुल्तानगंज से देवघर का सफर तय करते हैं. कई भक्त तरह-तरह के कांवर लेकर भी आते हैं.

देखें पूरी खबर

पूरी बाबा नगरी इनदिनों भगवा रंग में रंग चुकी है. भगवान शिव को खुश करने के लिए भक्त हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में कोलकाता के कुछ भक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर भोलेनाथ के दरबार मे पहुंचे. अपनी इस 54 फीट लंबी कांवर को उन्होंने फूल, गुलदस्ते और देवी-देवताओं से इस तरह सजा रखा था कि इसे देखने के लिए ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details