झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में भवन निर्माण कार्य के दौरान हादसा, 1 मजदूर की मौत, 2 गंभीर

देवघर में पिलर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस हादसा में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.

देवघर में भवन निर्माण कार्य के दौरान हादसा
one worker died and three injured during building work in deoghar

By

Published : Jul 25, 2020, 9:59 PM IST

देवघर: जिले के नगर थाना के ठीक पीछे एक निजी होटल में भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. जहां जेसीबी के माध्यम से पुराने बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा था. इस दौरान पहले से भवन निर्माण के लिए गढ्ढे में काम कर रहे मजदूरों पर पिलर गिर गया, जिससे तीन मजदूर मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

सभी मजदूरों को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दिनेश गोस्वामी नाम के एक मजदूर कि मौत हो गयी, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 7,627 लोग संक्रमित, 76 की मौत

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, जेसीबी से पुराने बिल्डिंग को ध्वस्त करते वक्त मजदूरों को नहीं बताया गया और मलबा अचानक गिरने के कारण सभी चपेट में आ गए. सभी मजदूर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के बेला गांव के बताए जा रहे हैं. इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details