झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ganja Recovered in Deoghar: देवघर में अवैध गांजा की तस्करी, एक गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

देवघर में अवैध गांजा की तस्करी का धंधा काफी फलफूल रहा है. लेकिन पुलिस लगातार इसपर नकेल भी कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा जसीडीह थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है, इसमें 240 ग्राम गांजा जब्त किया गया है.

one criminal arrested for smuggling illegal ganja in Deoghar
देवघर में अवैध गांजी की तस्करी में एक अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2023, 7:33 AM IST

जानकारी देते सदर एसडीपीओ पवन कुमार

देवघरः जिला में नशे के कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है. इसमें पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जसीडीह पुलिस ने इलाके में कार्रवाई करते हुए 240 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. इसमें एक गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल हुआ है.

इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश से झारखंड लाया जा रहा था गांजा, पुलिस ने किया जब्त, 7 तस्कर गिरफ्तार

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के बसमनडीह से अवैध रूप से गांजा का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया. पकड़े गये इस व्यक्ति के पास से 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं दूसरे व्यक्ति के घर से 40 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांजा कारोबारी भूपाल मारीक (पिता दिलीप मरीक) को जसीडीह के बसमनडीह से गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार भूपाल मरीक के पास से 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. उसकी निशानदेही पर बसमनडीह से ही इंद्रजीत मंडल के घर से 40 ग्राम गांजा बरामद गया किया है. पुलिस के छापा मारने से पहले ही इंद्रजीत मंडल अपने घर से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार भूपाल मरीक से गांजा के कारोबार में लिप्त अन्य की जानकारी के लिए गहन पूछताछ कर रही है.

देवघर पुलिस लगातार अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही एसडीपीओ पवन कुमार की मानें तो अपर पुलिस के निर्देश मे कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार गांजा कारोबारी को सदर अस्पताल में चेकअप कराया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गांजा कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था. इस टीम मे जसीडीह थाना प्रभारी सहित दो एसआई शामिल रहे. फिलहाल फरार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details