झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर AIIMS का उद्घाटन टला, MP निशिकांत दुबे ने कहा- सीएम हेमंत ने दिलाई आपातकाल की याद - deoghar Congress

एम्स ओपीडी भवन(AIIMS OPD Building) का उद्घाटन शमारोह टल गया है. इसे लेकर सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने कहा है कि हेमंत सरकार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को न बुलाकर आपातकाल के दिनों की याद दिलाई है. वहीं कांग्रेस(Congress) ने कहा है कि अगर उद्घाटन नहीं होता है तो इसका विरोध किया जाएगा.

deoghar
निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

By

Published : Jun 25, 2021, 7:16 PM IST

देवघर:एम्स ओपीडी भवन(AIIMS OPD Building) का उद्घाटन टल जाने पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे(MP Nishikant Dubey) ने राज्य की हेमंत सरकार(Hemant Soren Government ) को आड़े हाथों लिया है. दरअसल ओपीडी भवन का 26 जून को उद्घाटन होना निर्धारित था. वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन(Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) करने वाले थे. लेकिन स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) को उद्घाटन स्थल पर सशरीर उपस्थित रहने की अनुमति नहीं मिलने के कारण अंतिम समय में यह कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Health Minister) ने स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़े-Deoghar AIIMS: 26 जून को ओपीडी का उद्घाटन, गेस्ट लिस्ट से सांसद निशिकांत दुबे का नाम गायब

हेमंत सरकार ने आपातकाल की याद दिलाई

देवघर एम्स को लेकर बयानबाजी तेज है. पूरे प्रकरण के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार(Hemant Soren Government ) को दोषी ठहराते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी. इतने वर्षों बाद झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थित होने पर रोक लगाकर आपातकाल की याद ताजा कर दी है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही यहां मनमाने तरीके से ओपीडी(OPD) सेवा का उद्घाटन कर दिया है. अब सिर्फ भवन का उद्घाटन बाकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अब खुद यहां आकर उद्घाटन करेंगे.

सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं एम्स(AIIMS) के ओपीडी भवन(OPD Building) का उद्घाटन टालने पर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. पार्टी के देवघर जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्थानीय लोगों की उम्मीदों के खिलाफ बताया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि स्थानीय सांसद ने अपने अहंकार के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि 26 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एम्स के ओपीडी भवन (AIIMS OPD Building) का उद्घाटन अगर नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी एम्स भवन (AIIMS OPD Building) के सामने धरना पर बैठेगी और सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details