झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Shravani Mela Deoghar: भीड़ में बेहोश हुए दो श्रद्धालु, मेले में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने बचाई जान - ईटीवी भारत न्यूज

देवघर बाबा धाम में सावन के महीने में काफी भीड़ होती है. ऐसे में श्रावणी मेले में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की तैनाती की जाती है. श्रावणी मेला में एनडीआरएफ तैनात हैं जो श्रद्धालुओं की जान बचाने के साथ भक्तों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

NDRF team providing medical facilities to devotees at Shravani Mela in Deoghar
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 16, 2023, 10:15 AM IST

देवघरः श्रावणी मेला को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भीड़ काफी हो रही है. बाबा भोलेनाथ का जलार्पण करने के लिए दूर-दूर से हर वर्ग और उम्र के श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस और मौसम को लेकर कई बार भक्तों की तबीयत भी बिगड़ रही है. शनिवार को देवघर बाबा धाम मंदिर प्रांगण में ऐसा ही मामला सामने आया.

इसे भी पढ़ें- Sawan 2023: कांवरियों की सेवा में सीसीएल, हरेक भक्त को दी जा रही है सहायता

हजारीबाग के दो श्रद्धालु मंदिर में बेहोश होकर गिर गये. लेकिन मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने फौरन उनको मेडिकल सुविधा देकर उन दोनों की जान बचाई. श्रद्धालु सुमन देवी (36 वर्ष) मंदिर परिसर में चक्कर खाकर बेहोश हो गईं. जिन्हें एनडीआरएफ टीम व बचावकर्मियों की मदद से मेडिकल टीम द्वारा त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी गयी. इधर हजारीबाग जिला के ही सुभम राज (19 साल) श्रद्धालु भी कतार में ही बेहोश हो गिर पड़े. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित स्वास्थ्य सहायत उपलब्ध कराई गई.

बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भक्तों की सुगमता और सुरक्षित तरीके से जलार्पण करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए श्रावणी मेला में एनडीआरएफ तैनात हैं. इसके अलावा बचावकर्मियों को गोताखोर, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट व अन्य बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में कई मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके. श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम 24 घंटे पूरे मेला क्षेत्र में काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान किया जाए ताकि वे यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details