देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे रविवार को देवघर पहुंचे और जसीडीह स्टेशन के किए जा रहे सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किए. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बाबा मंदिर ट्रस्ट से इस्तीफा देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने बाबा मंदिर में प्रवेश को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया.
स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए हुए घोषणा
जसीडीह स्टेशन को भव्य रूप से सुसज्जित किया गया है. वहां पहुंचने पर लोगों का दिल भक्तिमय हो जाता है. स्टेशन परिसर के बाहर लगा तिरंगा झंडा, बाबा मंदिर, गुंबद, शंख, त्रिशुल और डमरू का आकार देखकर भक्ति मय माहौल हो जाता है, जिसका उद्घाटन रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. मौके पर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम सहित तमाम रेल प्रशाशन के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद ने स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए कई घोषणाएं भी की.
ये भी पढ़ें-धनबाद: स्टेशन के दक्षिणी छोर पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा सबवे, दिसंबर तक मिलने लगेगी यात्रियों को सुविधा