मधुपुर/देवघर:परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद 4 तारीख को मधुपुर थाना में लापता व अपहरण की आशंका जताते हुए अनिल के भाई सुनील ने लिखित शिकायत पुलिस से की. परिजनों ने बताया कि अनिल को कुछ लोगों ने स्टेशन रोड जाते हुए देखा था उसके बाद से घर वापस नहीं लौट पाया है. अनिल को मिहिजाम स्टेशन के पास भी देखा गया था. इसके बावजूद पुलिस अनिल को नहीं खोज पाई.
5 जुलाई को कल्याणेश्वरी थाना ने शव को बरामद कर मृतक का फोटो, मधुपुर थाना में भेज दिया गया. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर, शव की पहचान अनिल खेड़िया के रूप में किया गया है.
मधुपुर के लापता व्यवसाय का शव मैथन डैम से बरामद - jharkhand news
मधुपुर थाना क्षेत्र के सरदार पटेल रोड निवासी, व्यवसाय अनिल खेड़िया का शव पश्चिम बंगाल के कल्यानेश्वरी थाना के अंतर्गत मैथन डैम से बरामद किया गया है. अनिल 3 जून को संध्या 6:00 बजे अपने घर से सैलून जाने के लिए निकला था. इसके बाद वह घर वापस नही लौट पाया है.
लापता व्यवासाय की शव
मधुपुर में फैली सनसनी
मधुपुर में सनसनी फैल गई है और चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने उनके घर पहुंचकर सांत्वाना दे रहे हैं. घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी भी मृतक के परिजनों से मिलकर शोक जताया. व्यवसाई का शव अब तक मधुपुर नहीं पहुंचा है. वहीं शव पहुंचने का इंतीजार परिजन कर रहे हैं.
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हत्या के विरोध में शनिवार को मधुपुर बंद करने का आह्वान दिया है.