देवघर: लॉकडाउन में मिस झारखंड अनुष्का घर पर ही रहकर रोजाना की तरह अपने आप को फिट रखने के लिए घंटों योगा और जिम कर रही हैं. अनुष्का आनंद का कहना है कि कोविड- 19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है.
मिस झारखंड अनुष्का आनंद लॉकडाउन में ऐसे रख रही खुद को फिट, लोगों से की घरों में रहने की अपील - अनुष्का
कोविड-19 को लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं. वहीं, मिस झारखंड अनुष्का आनंद लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रही हैं.
मिस झारखंड अनुष्का ने लोगों से की घरों में रहने की अपील
लॉकडाउन में वह जिम नहीं जा पाती हैं. ऐसे में अपने आप को फिट रखने के लिए अब घर पर ही योगा कर रही हैं और बाहर जाने से बिल्कुल परहेज करती हैं. अनुष्का ने झारखंड और देशवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉकडाउन के आह्वान का पालन जरूर करें, ताकि वैश्विक महामारी कोविड-19 की चैन टूट सके और इस महामारी से हमारा देश उबर सके.