देवघर:झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोमवार की सुबह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. सबसे पहले प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों ने उनका विधिवत संकल्प कराया. उसके बाद मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कराकर बाबा की पूजा अर्चना कराई गई. इसके बाद बाबा मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में समुचित विकास हो इसके लिए उन्होंने बाबा से मंगल कामना की है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की देवघर बाबा मंदिर में राज्य के विकास की कामना, रघुवर सरकार पर साधा निशाना
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने देवघर बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और कहा कि उन्होंने बाबा से राज्य के संपूर्ण विकास की कामना की है. इस दौरान उन्होंने झारखंड में पेयजल आपूर्ति को लेकर पिछली सरकार पर भी निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें:रांची में बिजली संकट को लेकर सरकार गंभीर, इंजीनियरों को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पावर सब स्टेशन में रहने के निर्देश
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पिछली सरकार की पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पिछले 10 सालों में पहले की सरकार ने चार लाख घरों तक भी पेयजल नहीं पहुंचाया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने विपरीत परिस्थिति जैसे कोरोना काल के 2 सालों में भी 13 लाख घरों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा लक्ष्य है कि राज्य के सभी घरों में पेयजल की व्यवस्था की जाए. देवघर में जलापूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि देवघर में भी बहुत जल्द शहरी जलापूर्ति योजना के तहत हर घर में पानी की समस्या को दूर किया जाएगा.