झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, अवधि पूरी होने पर भी नहीं जाने दिया जा रहा घर

देवघर में रेड जोन से लौटे श्रमिको को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें घर नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद आक्रोशित मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जमकर हंगामा किया. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर उपायुक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची और मामले को शांत कराया.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 25, 2020, 4:28 PM IST

Updated : May 26, 2020, 3:20 PM IST

देवघर: जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत केचुआबांक और बभनगामा क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों ने हंगामा कर दिया. जानकारी के अनुसार मजदूरों की 14 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें यहां से उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है. जिस कारण नाराज मजदूरों ने इसका विरोध किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, सदर अस्पताल में इलाज शुरू

रिपोर्ट निगेटिव पर दी जायेगी छुट्टी

मामले के बारे में जानकारी मिलने पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची. उपायुक्त ने बताया कि सिर्फ 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन ही जरूरी नहीं है, इस दौरान उनका रिपोर्ट नेगेटिव आना भी जरूरी है. क्योंकि इनमें से अधिकांश रेड जोन से आये हैं. उपायुक्त ने कहा कि इन सभी का सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए कोआर्डिनेट भी किया जा रहा है. रिपोर्ट निगेटिव आते ही इन सभी को यहां से छुट्टी दे दी जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 3:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details