देवघर: जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत केचुआबांक और बभनगामा क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों ने हंगामा कर दिया. जानकारी के अनुसार मजदूरों की 14 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें यहां से उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है. जिस कारण नाराज मजदूरों ने इसका विरोध किया है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, सदर अस्पताल में इलाज शुरू
रिपोर्ट निगेटिव पर दी जायेगी छुट्टी
मामले के बारे में जानकारी मिलने पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची. उपायुक्त ने बताया कि सिर्फ 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन ही जरूरी नहीं है, इस दौरान उनका रिपोर्ट नेगेटिव आना भी जरूरी है. क्योंकि इनमें से अधिकांश रेड जोन से आये हैं. उपायुक्त ने कहा कि इन सभी का सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए कोआर्डिनेट भी किया जा रहा है. रिपोर्ट निगेटिव आते ही इन सभी को यहां से छुट्टी दे दी जाएगी.