झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः शांति समिति की बैठक, रामनवमी और नवरात्रि में नहीं लगेगी भीड़ - चैती दुर्गा पूजा

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में इस बार जिले में जहां रामनवमी के अवसर पर अखाड़े में किसी तरह का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही शब-ए-बारात और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भी किसी तरह की भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करने का फैसला किया गया है.

meeting of the peace committee by all the community people in deoghar
देवघर में सभी समुदाय के लोगों ने की शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 27, 2020, 11:33 PM IST

देवघरः जिले में महावीर व्यायामशाला 1927 से ही लगातार रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा और जुलूस का आयोजन होता आ रहा है. इतने वर्षों में यह पहला अवसर है जब रामनवमी पर अखाड़े के आयोजन को रोक दिया गया है. शब-ए-बारात के अवसर पर भी मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने कब्रगाह तक जाने की सिर्फ औपचारिकता पूरी करने और घर में ही रहकर पर्व मनाने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर

देवघर के नगर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बहरहाल नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक में नगर इंस्पेक्टर सहित तमाम संगठनों के लोगों ने कोरोना को देखते हुए भीड़ इकट्ठा कर पर्व मनाने पर रोक लगाने में एकजुटता दिखाई. इसके साथ ही कोरोना से लड़ने का संकल्प भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details