झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रवणी मेला को लेकर बिहार-झारखंड के अधिकारियों की बैठक, कांवरियों के लिए किए जाएंगे विशेष व्यवस्था

श्रावणी मेले को लेकर बिहार-झारखंड के अधिकारियों ने पूरी तरह कमर कस ली है. कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.

श्रावणी मेले को लेकर बैठक

By

Published : Jul 8, 2019, 5:02 PM IST

देवघर: विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत 17 जुलाई से होगी. झारखंड में राजकीय श्रावणी मेले में इस बार कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम देखने को मिलेंगे. 105 किलोमीटर लंबी और यात्रा को मनोरंजक और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी है.

देखें पूरी खबर

श्रावणी मेले को लेकर इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक हुई, जिसमें मेला क्षेत्र में पड़ने वाले बिहार और झारखंड के सभी डीसी, डीएम, एसपी समेत भागलपुर कमिश्नर, आईजी और संथाल परगना के डीआईजी और कमिश्नर शामिल हुए. बैठक के दौरान, बिहार और झारखंड में पड़ने वाले कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा, सुरक्षा, शुद्ध भोजन, पेयजल, चिकित्सा, आवासन के अलावा कई पहलुओं पर चर्चा की गई.

मेले की शुरुआत से पहले दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा जो तैयारियां की जा रही है, उससे यह लगता है कि इस बार का श्रावणी मेला कांवरियों के लिए खास होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details