देवघर/मधुपुर: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई. मार्चपास्ट समेत अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी आयोजन समिति के सदस्यों को सौंपी गई. बैठक के दौरान स्टेडिमय में बैठने की व्यवस्था,पानी की व्यवस्था समेत अन्य प्रमुख बिदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, क्रिकेट मैच और मार्चपास्ट की भी तैयारियां शुरू - ईटीवी झारखंड
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शहर के बुद्धजीवी, समाजसेवी, पत्रकार के साथ सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक हुई. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर डाक बंगला मैदान में आयोजित होने वाले समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया.
निर्देश देते हुए एसडीओ
क्रिकेट मैच का भी आयोजन
सर्वसम्मति से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक बैंड की धुन पर परेड और मार्च पास्ट करने का निर्णय लिया गया. उन्होनें कहा कि 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल डाकबंगला मैदान में धूमधाम के साथ राजकीय समारोह होगा