झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर देवघर को मिली कई सौगात, 125.94 करोड़ की योजनाओं का हुआ उद्घाटन

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस अवसर पर राज्य के नागरिकों को कई सौगात दी गई. देवघर के नगर स्टेडियम में भी कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.

many-schemes-inaugurated-in-deoghar
देवघर को मिली कई सौगात

By

Published : Dec 29, 2020, 6:33 PM IST

देवघर: हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने पर पूरे राज्य में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. इस मौके पर देवघर के नगर स्टेडियम में भी कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जहां उपायुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. देवघर में लगभग 28.95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 125.94 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन हुआ.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- 'वर्ष एक लूट, खसोट, हिंसा, भ्रष्टाचार रहे अनेक'

नगर स्टेडियम में विकास मेला कार्यक्रम

उपायुक्त ने बताया कि शिलान्यास होने वाली योजनोओं से 1,954 लोगों को लाभ मिलेगा, जबकि पूर्ण हो चुकी योजनाओं के उद्घाटन से 2,763 लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इस अवसर पर 25.15 करोड़ राशि की परिसंपत्ति का वितरण 19 हजार 322 लोगों के बीच किया गया. हेमंत सरकार का एक वर्ष पूरे होने पर देवघर के नगर स्टेडियम में विकास मेला कार्यक्रम आयोजित कर योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details