देवघर:मधपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल अंसारी के पक्ष में पथरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और लोगों से 17 अप्रैल को झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
यह भी पढ़ें:चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए!..राजधानी के कई इलाकों में अब तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, लोगों को होती है परेशानी
तेजस्वी बोले-सांप्रदायिक ताकतों से है लड़ाई
तेजस्वी ने कहा कि हमारी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों से है. हमारी लड़ाई प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री समेत बीजेपी मानसिकता वाले लोगों से है. बिहार चुनाव के दौरान एक 32 साल का नौजवान चुनाव लड़ रहा था. बिहार की जनता ने वोट हमें दिया और जनता के फैसले हमारे पक्ष में थे लेकिन, चुनाव आयोग ने नतीजा बीजेपी के पक्ष में दिया. चुनाव के दौरान 18 से 20 सीटों पर हमें हराने की साजिश रची गई. जिन सीटों पर हम चुनाव हारे है वहां बहुत कम मार्जिन थी.
सत्ता का दुरूपयोग कर भाजपा ने जीता चुनाव
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती तो हमारी पहली प्रथमिकता पढ़ाई, सिंचाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और करवाई की होती. हमारी सरकार बिहार की जनता रोजगार देती. लेकिन, सत्ता का दुरूपयोग कर भाजपा ने चुनाव जीता है. चुनाव के समय रोजगार देने का वादा किया लेकिन, अभी तक एक भी रोजगार नहीं दिया.